ललन कुमार साहू बने डब्लू जे आई का राँची जिला अध्यक्ष
पत्रकारिता एवं समाज सेवा क्षेत्र में सराहनीय योगदान एवं पत्रकारिता तथा पत्रकार हित के लिए कार्य करने की अभिरुचि को ध्यान में रखते हुए वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के संगठन मंत्री आदरणीय श्री बृजेश जी के निर्देशानुसार सर्वसम्मति से श्री ललन कुमार साहू जी को जिला अध्यक्ष (राँची) के दायित्व पर नियुक्ति किया गया है। श्री साहू को 30 दिनों के अंदर जिला कमिटी बिस्तार करने का निर्देश दिया गया है।इस बाबत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनंत तिवारी ने रांची के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री ललन कुमार साहू को नियुक्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए संगठन की ओर से शुभकामनाएं दी है।साथ ही कहा कि श्री साहू से अपेक्षा है संगठन को सशक्त बनाने में वो अपने दायित्व का निर्वाह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करेंगे।
इस मौके पर श्री ललन कुमार साहू ने बताया कि यह एसोसिएशन राष्ट्रवादी पत्रकारों के हित के लिए काम करेगी। संगठन के मेनिफेस्टो को बताते हुए उन्होंने कहा कि यह संस्था हर तरह के पत्रकारों के हित में सोचेगी। साथ ही वर्तमान समय में यह संस्थान काफी कारगर साबित होगा। जिला अध्यक्ष ने आगे यह भी आश्वासन दिया है कि संगठन हित मे अपने कर्तव्य का हमेशा पालन करेंगे तथा पत्रकारो के हित के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने आगे पत्रकारों के हित की बात करते हुए कहा कि जिला के पत्रकार संगठन के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या को रख सकते है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन मंत्री विश्वनाथ भगत,राहुल प्रजापति उज्ज्वल धनराज सिमा कुमारी सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।






