logo Login

शाहीन तेरे परवाज से जलता है जमाना तुम कुबते बाजू से और हवा दे- नौशाद

रांची-वर्किंग जनर्लिस्ट ऑफ इंडिया झारखंड इकाई के द्वारा प्रकाशित दैनंदिनी 2024 का लोकार्पण कार्यक्रम राँची के महावीर टावर स्थित आठ वे तल के सभाकक्ष में प्रदेश अध्यक्ष अनंत तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुवा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के प्रशासनिक पदाधिकारी नौशाद आलम डी.आई.जी कार्मिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे श्री आलम ने वर्किंग जनर्लिस्ट ऑफ इंडिया के झारखंड इकाई को इस अवसर पर शुभकामना प्रेषित किया साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन पत्रकार के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य भर में कार्य कर रही है लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सिस्टम के हर छोटे बड़े सदस्यों की हम ख्याल करते हैं और उनके मान सम्मान और सुरक्षा की चिंता प्रशासन कर रही है कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शिकायत यदि मिलती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई कर उस पर की जाती है श्री आलम ने विश्वास दिलाया कि पत्रकारों को हमेशा प्रशासन का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। उक्त अवसर पर मंच संचालन विश्वनाथ भगत ने किया वहीं मंच पर प्रदेश अध्यक्ष अनंत तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष सिमरन शुक्ला रांची जिला अध्यक्ष एल. के साहू विराजमान थे। वर्किंग जनर्लिस्ट ऑफ इंडिया झारखण्ड इकाई के अध्यक्ष अनंत तिवारी ने कहा है कि आज सबसे ज्यादा पत्रकार राज्य में असुरक्षित है और यदि यह समाज मुख्य धारा से जुड़कर अपने हित के लिए आवाज नहीं उठाया तो आने वाला समय काफी चिंताजनक स्थिति पैदा होगी जो पत्रकार समाज के लिए हितकर नहीं होगा प्रदेश उपाध्यक्ष सिमरन शुक्ला ने संगठन को मजबूती से धरातल पर उतारने का आग्रह किया साथ ही राज्य भर के पत्रकारों को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया ताकि आने वाले समय में एकजुट होकर पत्रकारों के समस्याओं से लड़ा जा सके कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष एल .के साहू ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभी आगंतु का अतिथियों का अभिवादन किया उक्त अवसर पर सीमा काचप दीपक लिंडा रोहित कुमार आहूजा गफारी शक्ति शर्मा तहसील रिजवी अजीत सिंह कुमार रोहित सहित दर्जनों प्रिंट मीडिया ओर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बंधु कार्यक्रम में उपस्थित रहे।